शुक्रवार, 8 अगस्त 2008

कटाक्ष: यह कौन है?

इसे पहचानें,
बताएं कि ये कौन है,
हिंदू है या मुसलमान?
हिन्दुस्तानी है या पाकिस्तानी?
शहरी है या ग्रामीण?
अमीर है या ग़रीब?
लड़का है या लड़की?


मैं पूछता हूँ आख़िर कौन है यह?

6 टिप्‍पणियां:

L.Goswami ने कहा…

कोई गुमनाम है ये
गुमसुम सा देखता है
अपनी पहचान खोजता है
बिना मतलब ,
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
के नाम से बदनाम है ये

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा…

फरिशता

seema gupta ने कहा…

"ek maasum, is duniya se bekhbar, jaat paat se anjaan, shayad hr ek inssan kee aatma ka ek svrup"

Regards

Udan Tashtari ने कहा…

यह परम सत्य है-ब्रह्म!!! ईश्वर-अल्लाह-प्रभु-ईशु जिस नाम से चाहो पुकार लो!!!

राज भाटिय़ा ने कहा…

एक डरा हुआ मासुम, जो पुछता हे क्यो हमे बम्बो से, गोलियो से मारा जाता हे, क्यो हम से गुलामो की तरह से हमारा बचपन छीन कर काम करवाया जाता हे,क्यो हमे बेचा जाता हे.

रंजन (Ranjan) ने कहा…

जो भी है, बहुत प्यारा है