शनिवार, 9 अगस्त 2008

चित्रपहेली: इस महिला को पहचानिये


इस महिला को पहचानिये। यदि संकेत चाहिए हों तो पूछ लीजिये! :)

10 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

मणे तो सचिन लाग री है

राज भाटिय़ा ने कहा…

सोनिया तो हो नही सकती

Nitish Raj ने कहा…

जयललिता या फिर विक्रमसिंघे

Anil Pusadkar ने कहा…

sachin

Udan Tashtari ने कहा…

लगता है सचिन तेन्दुलकर की कामना पूरी हो गई मगर विश्वकर्मा जी के खर्चे पानी का ठीक से ख्याल नहीं रखा. :)

बेनामी ने कहा…

चिन बतला रही है
सचिन है
अब यह किसकी
रचिन है
अच्‍छा रचते हो
सच से बचते हो
सच ही सचते हो।

- अविनाश वाचस्‍पति
http://nukkadh.blogspot.com/
http://jhhakajhhaktimes.blogspot.com/
http://bageechee.blogspot.com/
http://avinashvachaspati.blogspot.com/
http://tetalaa.blogspot.com/

Anil Kumar ने कहा…

अनोनिमस जी, अनिल पुसदकर जी, समीर लाल जी और सरपंच जी - आप सभी ने सही पहचाना है, ये हमारे सचिन तेंडुलकर ही हैं। स्कूल की फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये इन्होंने साड़ी पहनी थी। बस थोड़ा सा मूंछों को माफ कर दीजिये तो काफी सुंदर लग रही थीं सचिन!

अजित वडनेरकर ने कहा…

सचिन । आपका ब्लाग बढिया लगा अनिल भाई।

बेनामी ने कहा…

haha.....yah paheli maine pehle bhi dekhi hai.......Sachin Tendulkar

admin ने कहा…

कमाल की पहेली है।