जहां भारतीय सरकार पाकिस्तान पर हमला करने से कतरा रही है, वहीं भारतीय नवयुवकों ने पाकिस्तानी वेबसाइटों पर हल्ला बोल दिया है।
पाकिस्तानी डिफेंस फोरम की वेबसाइट आज काम नहीं कर रही है, और मुख्यपृष्ठ पर एक बड़ा-सा भारतीय तिरंगा लहरा रहा है। इसे भारतीयों ने "हैक" कर लिया है। मुंबई पर हमले के बाद यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी डिफेंस फोरम को हैक किया गया है।
चित्र देखने के लिये यहां चटकायें।
पाकिस्तानी डिफेंस फोरम पाकिस्तानी लोगों द्वारा बनायी गयी साइट है जहां पाकिस्तान की सुरक्षा से संबंधित मसलों पर पाकिस्तानी लोग चर्चा करते हैं। यह वेबसाइट सरकारी नहीं है।
6 टिप्पणियां:
सही है दोनो साइट मैने अभी देखी पर भारतीय झंडा नही है शायद हट गया हो Yes Your are right, but I am not seeing any flag there in Pakistanidefenceforum.com. Seems it has been removed and there is message "PakistaniDefenceForum.com Is Going Through Schedule Upgrades. Forum will be down for next 24-36 hours starting Dec 11th, 2008 We apologize for any inconvenience - Web Master & PD/PDF Team"
हट गया?
चलिये एक बार पाकिस्तानी डिफेन्स फोरम पर फिर से तिरंगा देखिये
अरे तिरंगा अभी भी है। उन्हें कम से कम दो-तीन दिन लगेंगे हैक की हुयी फोरम वापस लाने में। यहां चटकाकर देखें
अच्छी ख़बर है . भाई ठीक तो है जैसा को वैसा सबक सिखाना जरुरी है . जय हिंद
महेंद्र मिश्रा
हा हा .....हास्यास्पद......वैसे hacking (Especially forum वाली) इतना मुश्किल काम भी नही है कंप्यूटर के दांव पेंच जानने वालो के लिए.......फ़िर अपने भारतीय तो है ही कंप्यूटर में माहिर! वैसे ऐसे काम उधर के लोग भी बड़े आराम से हमारे साथ कर सकते है.....जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की पहला PC virus in wild जिसका नाम Brain था, वह पाकिस्तान में ही पाकिस्तानियों द्वारा बनाया गया था.... फ़िर भी जब सीधा युद्ध करने में इनती झंझटें है ही, तो एक युद्ध ऐसे ही शुरू कर देनी चाहिए......देखें किसमे कितना है दम? हा हा हा
बहुत अच्छी कोशिश
लेकिन अब झंडा हटा लिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें