आज एक दोस्त के मोबाइल पर एक बहुत ही मजेदार रिंगटोन सुनी। आप भी सुनिये - लेकिन २-३ बार से ज्यादा मत सुनियेगा नहीं तो सिर में दर्द हो जायेगा!
उसने बताया कि यह रिंगटोन अक्षय कुमार की एक फिल्म में थी। कैसी लगी यह रिंगटोन? लिख डालिए!
मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
निराली है. सर दर्द तो नहीं होगा उसके पहले ही मोबाइल उठा लिया करेंगे.
मुझे तो 'ट्रिन-ट्रिन' के अलावा सारी रिंग टोनें 'बकवास' लगती हैं। चार लोगों के बीच बैठे हैं और ऐसी विचित्र आवाजें आपके मोबाइल से आने लगें तो यह अशोभनीय ही है।
एक टिप्पणी भेजें