गुरुवार, 3 जुलाई 2008

भारतीय भाषाओं का जुगाड भारतीय लोगों द्वारा


इलिनोइस तकनीकी संस्थान के विजय लक्षमीनारायण ने एक अति सुंदर प्रोग्राम लिखा है जिससे आप बहुत सारी भारतीय भाषाओं में टाईप कर सकते हैं. आपको कुछ भी डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है - सिर्फ उस पन्ने पर टाईप करना शुरु करें और अपने आप आपकी पसंदीदा भाषा के अक्षर उभरने लगेंगे.

मुझे ये बहुत ही अच्छा लगा क्योंकि:
१. कुछ भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है
२. बहुत सारी भाषाऐं टाइपिंग के लिये उपलब्ध हैं
३. कुछ भी पैसे देने की जरूरत नहीं है - बिलकुल मुफ्त!
३. प्रोग्राम मुक्तमूल (open source) है.

मेरी तरफ से विजय को ऐसा बढिया काम करने पर हार्दिक शुभकामनायें! भई ये हुई ना बात!

1 टिप्पणी:

Anil Kumar ने कहा…

भाई संजीव, सुझाव के लिये धन्यवाद। मैं तुरंत ही शब्द प्रमाणीकरण को हटाता हूं!