सोमवार, 7 जुलाई 2008

हिंदी में टाईप करने का एक और तरीका

गूगल की भाषा टीम ने ये बहुत ही सरल चीज़ बनाई है - http://www.google.com/transliterate/indic/

मैंने इसे इस्तेमाल करके देखा और बाकी सब से कुछ हट कर पाया। गूगल की विधि में सरलता पर अत्यधिक ज़ोर दिया गया है। यदि आप "हिंगलिश" में टाईप करते हैं तो आप इसे बहुत पसंद करेंगे। इस विधि में टाइपिंग के दृढ़ नियम नहीं हैं, बल्कि आपके द्वारा टाईप किये गये शब्द स्वतः ही हिंदी में तबदील हो जायेंगे। सबसे बढ़िया बात तो ये है कि आप इंटरनेट पर विश्व के किसी भी कोने से हिंदी में टाईप कर सकते हैं।

मुझे इसमें सिर्फ एक बात पसंद नहीं आयी - आप जो भी टाईप करते हैं वो तब तक अंग्रेज़ी में ही दिखता रहेगा जब तक आप स्पेसबार नहीं दबायेंगे। थोड़ी सी दिक्कत ज़रूर है लेकिन फिर भी बिलकुल उम्दा औज़ार है।

कोई टिप्पणी नहीं: