
आज ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है। दुनिया भर में लोग टकटकी लगाये बैठे हैं, और अपने अपने देश को पदक जीतने के लिए उत्साहित कर रहे हैं। कनाडा में बसे चीनी लोगों के सामने ये दुविधा हो सकती थी कि वे किसका उत्साह बढाएं, चीन का या कनाडा का। उनका फैसला आप ऊपर दिए गए चित्र में साफ़ देख सकते हैं। सभी चीनी-कनाडियन लोग चीन का ही झंडा फहरा रहे हैं।
1 टिप्पणी:
:) :)
एक टिप्पणी भेजें