कौन बने प्रधानमंत्री? हिंदू बने या मुसलमान? पिछड़ा बने या अगड़ा? उत्तर भारतीय बने या दक्षिण भारतीय?
मैं कहता हूँ न हिंदू बने न मुस्लमान, न पिछड़ा बने न अगड़ा, न उत्तर भारतीय न ही दक्षिण भारतीय।
बने तो कोई लायक ही बने।
देसी लोगों द्वारा देसी भाषा में लिखने की कोशिश!
5 टिप्पणियां:
बच के रहना वर्ना कोई पकड़ के बना देगा।
सही कहा.. जो बने लायक बने..
Bhai, phir to dhundhte rah jaoge.
काफ़ी दिनों के बाद अपने ब्लॉग रोल में आपका अपडेट देखा था, लगा की कुछ अच पड़ने को मिलेगा........लेकिन?????
मैं आपके ब्लॉग का प्रशंशक हु.......कुछ जमा कर लिख दो अनिल जी.
sahi kaha ji, bilkul sahi kaha..
एक टिप्पणी भेजें