शुक्रवार, 5 दिसंबर 2008

दोस्त को बचाने के लिए कुत्ते ने अपनी जान की बाज़ी लगायी

पिछले कुछ दिनों में कुत्ते चर्चा में रहे। किसी ने किसी को कुत्ता कहा, और किसी ने कहा कि कुत्ते भी तुम्हारे घर पर नहीं आयेंगे। क्या कुत्ता इतना बुरा जानवर है? मैं ऐसा नहीं समझता। आज की दुनिया में कुत्ते इंसान से भी अधिक वफादार और ईमानदार होते हैं। यकीन नहीं आता तो यह विडियो देखिये:




इस बेचारे कुत्ते के एक दोस्त को सड़क पार करते हुए चोट लग गई और वह सड़क पर ही गिर पड़ा। इसने अपने दोस्त की जान बचने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

कहाँ हैं अच्युतानंद? कहाँ हैं आतंकी? इस कुत्ते को देखो, तुम्हें शर्म से डूब मरने को मजबूर कर देगा।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

sach bahut manavta bhari hai in doggies mein,aise dost ko salam.