पिछले हफ्ते फिलाडेल्फिया में घनघोर बर्फ गिरी. एक फोटो पहले ही दिखा चुका हूँ, लेकिन उसके अगले दिन बर्फीले तूफान का जो प्रकोप देखा, शब्दों में बता नहीं सकता. रात को बर्फ गिरनी जब शुरू हुयी तो मैं बहुत खुश हुआ - जीवन में पहली बार बर्फ गिरते हुये देखी, मजा आ रहा था. पूरी सडक बर्फ से भर चुकी थी, और एक सरकारी बुलडोजर बर्फ को हटाकर रास्ता बनाने में लगा हुआ था.
मस्ती में मैं और मेरा दोस्त अनंत बर्फ से खेलने बाहर निकल चले!
लेकिन जब इस गाडी को बर्फ में धंसे देखा तो हमारी घिग्घी बंधनी शुरू हो गयी!
अगले दिन सुबह ये नजारा देखने को मिला:
दरख्तों पर किलो के हिसाब से बर्फ जमी हुयी थी!
और ये वही रात वाली कार है जो अब पूरी तरह बर्फ में धंस चुकी है! पता नहीं कैसे बाहर निकलेगी!
और अब एक पहेली! यह बतायें कि इस बर्फ के नीचे क्या छिपा हुआ है!
रविवार, 27 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
8 टिप्पणियां:
आप कैमरा कौन सा इस्तेमाल करते है अनिल जी ...?
हे भगवान
कैसे रह लेते हो एसे में भई
आह! वाह!!
@ लवली कुमारी
यह कोडक C875 Zoom Digital Camera से लिए गए चित्र हैं :-)
बी एस पाबला
जानकारी का धन्यवाद पाबला जी :-)
पहेली का सही जबाब:
बर्फ के नीचे पेड है..क्रिसमस ट्री टाईप वाला गोल. :)
नज़ारा देखकर घर बैठे ही ठंड से कपकपाने लगे हैं...वाकई कैसे रह लेते हो अनिल भाई...
जय हिंद...
आप पूछते हैं ऐसी जगह कैसे रह लेते हो? अजी क्या करें, रहना पडता है! अभी मेरे डाक्टरी के कोर्स में ढाई साल और बाकी हैं, तो यहीं रहना पडेगा, चाहे बर्फ गिरे या ओले! कोर्स खत्म होने के बाद दक्षिण में जाना चाहूंगा जहाँ मौसम तकरीबन दिल्ली जैसा ही होता है. और फिर अंतत: दिल्ली वापस लौटकर ही चैन मिलेगा!
पाबला जी ने लवली जी का प्रश्नोत्तर कर ही दिया! संक्षेप में, फोटो किस कैमरे से लिया गया है, यह आप फोटो का "EXIF data" देखकर बता सकते हैं. इस फोटो को अपने कंप्यूटर पर save करके उसपे right click करें. फिर properties पर चटका लगायें. और वहाँ पर आपको एक "advanced" बटन बना दिखेगा, उसे दबायें. फोटो के बारे में आपको सारी जानकारी मिल जायेगी!
उडनतश्तरी जी ने हमेशा की तरह सही जवाब दिया है! बहुत पैनी नजर है आपकी सरजी! :)
great photographs
एक टिप्पणी भेजें